सबगुरु न्यूज- आबूरोड। गणपति महोत्सव के तहत पुरानी बड़ी सब्जी मंडी संरक्षक मंडल द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।
संरक्षक मंडल के संयोजक दीपक विष्णु प्रसाद गोयल ने बताया कि गणेश महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य हुए। यह संस्कृति कार्यक्रम बड़े बच्चों एवं छोटे बच्चों के अलग-अलग ग्रुप में हुए। जिसमें नंबरों के आधार पर विजेता भी घोषित किए गए ।
संरक्षक मंडल के संयोजक दीपक विष्णुप्रसाद गोयल ने बताया कि बड़े बच्चों के बीच हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता में धरा सेठी प्रथम, नीलम द्वितीय एवं जानवी जोशी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह एकल नृत्य प्रतियोगिता में छोटे बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मैगी , द्वितीय स्थान पर हनी पालनपुर एवं तीसरे स्थान पर हनी अग्रवाल रही ।
इसी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में युगल नृत्य में बड़े बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में पहले स्थान पर तिषा एवं नियति की जोड़ी , द्वितीय स्थान पर जेएमसी ग्रुप एवं तीसरे स्थान पर रोहित व मान रहे। इसी तरह युगल नृत्य प्रतियोगिता में छोटे बच्चों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में आदविक व मानी प्रथम , निकुंज व खुशी की जोड़ी द्वितीय स्थान पर एवं शानवी व प्रिया की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही ।
इसी सांस्कृतिक संध्या में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रथम स्थान पर फ्यूज़न ग्रुप एवं द्वितीय स्थान पर ब्लीड ब्लू ग्रुप रहा । गणेश महोत्सव के तहत हुई इस सांस्कृतिक संध्या के पंडाल में दर्शकों की भारी भीड़ रही और सभी दर्शकों ने सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनन्द उठाया ।
इससे पहले अतिथि सरससिंह चौहान, डॉक्टर शेर मोहम्मद, दीनदयाल शर्मा, आशीष अग्रवाल एवं अमित जोशी ने मंडल के सदस्य के साथ भगवान गणेश जी की आरती, पूजा -अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के संयोजक के साथ मंडल सदस्य चंद्रेश सोनी, मोहित सोलंकी, मनोज शर्मा, कुंदन सिंह, अजय राणा, मनोज राठौर, नरेश बंसल, अमित बंसल, खयाल बंसल आदि ने कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं का संचालन किया ।