अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक बयूरो (एसीबी) ने बुधवार को अजमेर में सिविल लाईन थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक हरीराम यादव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत की कि उसके द्वारा दर्ज प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि गत 13 जनवरी को मामले में 70 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेना तय हुआ और बुधवार को ब्यूरो टीम ने आरोपी यादव को परिवादी से 20 हजार रुपए भारतीय मुद्रा के नोट एवं आठ हजार रुपए के डमी नोट रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।



