शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन क्षेत्र में ई रिक्शा से स्कूल ले जाने के बहाने गैर समुदाय के युवक ने सुनसान जगह ले जाकर नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित छात्रा की मां ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है। एक साल पहले ई रिक्शा चालक आरिफ से मुलाकात हुई थी जिसके रिक्शे में बैठ कर वह स्कूल जाती थी।
15 जुलाई की सुबह छात्रा घर से पैदल स्कूल जा रही थी। रास्ते में मिश्रीपुर ईदगाह के पास आसिफ ई-रिक्शा लेकर आया और पुत्री से बोला कि वह स्कूल छोड़ देगा। ई-रिक्शा में अन्य सवारी भी बैठी थी। सवारियों को खोया मण्डी में उतारकर वह पुत्री को कुछ दूर आगे ले जाकर डराने धमकाने लगा और शादी का झांसा देकर ई-रिक्शा को बाड़ीगांव के जंगल में गौशाला के पास ले गया। पुत्री ने इसका विरोध किया तो उसे डराया धमकाया व उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद आरिफ उसे हरदोई बाईपास पर छोड़ कर चला गया। इसके बाद छात्रा घर आई और डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। घर पर सहमी सहमी सी रहने लगी। काफी पूछने पर उसने मां को आपबीती सुना दी। मां की तहरीर पर आरोपी आरिफ पर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। फरार आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।