आदर्श विद्या निकेतन स्कूल में स्वच्छता क्रियान्वयन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

अजमेर। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से बुधवार को आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर रोड के छात्रों के बीच स्वच्छता कार्ययोजना क्रियान्वयन के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के पूर्व निदेशक एवं प्राध्यापक संदीप कुलश्रेष्ठ ने कार्यशाला की शुरुआत स्कूल में स्वच्छता कार्य योजना और इसके महत्व के परिचय देकर की। इसके बाद स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन विषय पर शैक्षिक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।

बच्चों को रोचकता से विषय से जोड़ने के लिए कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन स्वच्छता प्रतिज्ञा, प्रतिभागियों को उपहार और जलपान के वितरण के साथ हुआ।