आमजन को बिजली और पानी की समस्या नहीं रहने दी जाएगी : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य सरकार को आमजन की समस्या के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध बताते हुए प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया हैं कि आने वाले समय में बिजली एवं पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी।

शर्मा भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति एवं पानी समस्या के मद्देनजर बुधवार को राजधानी जयपुर में रामनिवास बाग पर स्थित पंप हाउस एवं जवाहर सर्किल पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया और इसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण गर्मी एवं लू का दौर चल रहा है और इस दौरान पर्याप्त बिजली एवं पानी सभी को ठीक प्रकार से मिले इसके लिए राज्य सरकार ने माकूल व्यवस्था की हैं।

उन्होंने कहा कि समर पावर हाउस शुरु किए गए वहीं बिजली की दर दस रुपए को तोड़कर जितने में भी बिजली मिल जाए खरीद कर इसकी पूर्ति की जा रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगस्त-सितंबर 2023 में बिजली की दर चार रुपए एवं साढ़े तीन रुपए प्रति यूनिट से खरीद ली जाती तो आज परेशानी नहीं होती। लेकिन हमारी सरकार ने आमजन को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए माकूल व्यवस्था की हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह वर्ष 2023 में पेयजल योजनाओं का काम भी पूरा नहीं किया गया और उनमें पैसा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिजली एवं पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी एवं लू में आमजन को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्होंने आज जयपुर में दो पंप हाउसों का देखा जहां अच्छी व्यवस्थाएं पाई गई। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।

इससे पहले शर्मा प्रचंड गर्मी में औचक निरीक्षण के लिए सड़क पर निकले और सबसे पहले रामनिवास बाग़ पर पंप हाउस में पानी वितरण की व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जवाहर सर्किल पंप हाउस का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए सिर पर सफेद कपड़ा बांध रखा था।