भिण्ड कालेज छात्रा आत्महत्या प्रकरण में तीन युवक जेल पहुंचे, दो युवतियां फरार

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ज्योति जाटव की आत्महत्या का मामला जटिल होता जा रहा है। मोबाइल चैट, इंस्टाग्राम मैसेज और मरने से पहले भाई को भेजे गए स्क्रीनशॉट ने मामले को पढ़ाई, दोस्ती, प्रेम संबंध और धोखे से जुड़ा हुआ दिखाया है, जिससे जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 दिसंबर को ज्योति अपने घर देव नगर पेच नंबर-2 से चंबल पुल पहुंची थी। कुछ देर मोबाइल चलाने के बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मछुआरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद छात्रा का शव बरामद किया गया। प्रारंभिक तौर पर इसे सामान्य आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में मिले साक्ष्यों ने घटना को संदिग्ध बना दिया।

ज्योति ने मरने से ठीक पहले अपने भाई को मैसेज भेजते हुए पांच लोगों के नाम लिखे और कहा कि उसकी मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं। इसी आधार पर फूप थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने पवन राजावत, दीपक गर्ग और राजन राजावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं दो युवतियों की तलाश अब भी जारी है।

जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि ज्योति की कई युवकों और युवतियों से दोस्ती थी। सुसाइड नोट में दीपक गर्ग से रिलेशन की बात लिखी गई है, जबकि चैट में दूसरे युवक राजन से भी संबंध होने का उल्लेख मिला है। चैट में विवाद, भावनात्मक दबाव और ब्लैकमेलिंग जैसी बातें भी सामने आई हैं।

पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आरोपियों द्वारा छात्रा को धमकाया गया था, ब्लैकमेल किया गया था या मानसिक रूप से परेशान किया गया था। साथ ही दीपक और राजन के साथ उसके संबंधों की अवधि और विवाद की स्थिति भी जांच का प्रमुख विषय है।