ड्रिंक में जहर : अलवर में प्रतियोगी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में मेजोड़ गांव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ क्षेत्र के राजकुमार मीणा (24) परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस दौरान वह पिछले करीब 15 दिनों से अपनी मौसी के घर मेजोड़, थानागाजी में रह रहा था। शनिवार शाम राजकुमार ने परिजनों को फोन पर बताया कि उसे ड्रिंक में कोई जहरीली दवा पिला दी गई है, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।

यह सुनते ही परिजनों ने तुरंत उसकी मौसी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर राजकुमार को थानागाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल भेज दिया गया। रात करीब 10 बजे उपचार के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने राजकुमार को जहर देकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल विवरण और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।