आयोलाल झूलेलाल गीत पर जमकर थिरके कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद चौधरी

अजमेर। चेटीचंड महोत्सव पर सिंधु ज्योति सेवा समिति की ओर से आयोजित शानदार रंगारंग सिंधी प्रोग्राम के दौरान आयो लाल झूलेलाल गीत पर सिंधी बन्धुओं के साथ अजमेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी जमकर थिरके।

सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंगाराम बिरयानी ने बताया कि अजय नगर स्थित ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिल टॉप पर चेटीचंड महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी का इष्ट देव झूलेलाल का पखर ओढ़ाकर पल्लव गाकर आशीर्वाद दिया एवं माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने सिन्धी समाज के विभाजन त्रास्दी का जिक्र करते हुए कहा कि मेने सिंधी समाज को संघर्ष करते हुए देखा है। मेरे जीवन में अजमेर जिले में सिंधु बंधुओं के साथ पुराने संबंध रहे हैं। आज भी सिंधी समाज ने कड़े संघर्ष के बाद व्यापार में अपनी अलग पहचान बनाई है। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कबीना मंत्री स्वर्गीय किशन मोटवानी जी के सान्निध्य में मुझे राजनीति में बहुत कुछ सीखने को मिला।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पार्षद रश्मि हिंगोरानी, अजमेर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डां द्रोपदी कोली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टाक, राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ लाल थदानी, प्रदेश सिंधी कांग्रेस अध्यक्ष राजेश आनन्द, सिन्धु सत्कार समिति युवा अध्यक्ष गिरीश आसनानी, श्वेता शर्मा, रमेश लालवानी, प्रकाश छबलानी, पूनम गीतांजली, वासुदेव सोनी, मोहन सोनी विभिन्न सिंधी पंचायतों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

भागीरथ चौधरी की कोई उपलब्धि होती तो गिनाते मोदी : रामचंद्र चौधरी