कांग्रेस के नेता बोल रहे है पाकिस्तान की भाषा : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्षी नेताओं के अनर्गल बयानबाजी को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने ही देश को तोड़ने का काम किया और आज उसके नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है।

शर्मा गुरुवार को यहां ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर आज कोई हमारे देश और हमारी संस्कृति के खिलाफ बोलते है तो इससे उसकी मनोवृत्ति की स्थिति का पता चलता है। उन्होंने कहा “ऐसे में मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि ईश्वर देश के खिलाफ बोलने वालों को सद्बुद्धि प्रदान करें।

इस अवसर पर सांसद एवं मध्यप्रदेश में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ दिन रात काम कर रहे है वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष है जो सदन के बाहर आकर अमरीका के सुर में सुर मिला रहे है, पाकिस्तान का एजेंडा सदन में उठा रहे है लेकिन देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहने वालों को हमारी न्यायपालिका ने भी जमकर फटकार लगाई है।

ऐसे में अब हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभानी है और इस अभियान को जन जन का अभियान बनाना है।