जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश दोनों सरकारों पर लोगों को केवल ठगने का कार्य काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
डोटासरा ने बुधवार को यहां उनके जन्म दिन पर उन्हें कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहला चुनाव झूठे वादों के आधार पर जीते, दूसरा चुनाव सेना के शौर्य के पीछे छुपकर जीते और तीसरा चुनाव वोट चोरी के आधार पर जीत गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि केन्द्र सरकार की विदेश नीति और आर्थिक नीति दोनों ही विफल है, किसानों के लिए नीतियां विफल है, किसानों की आय दुुगुनी करने की बात की गई थी लेकिन यह वादा भी प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मोदी 90 देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन आज तक कभी उन्होंने मीडिया के सामने यह आकर नहीं बताया कि कितनी यात्राओं से देश के लिए उन्होंने क्या उपलब्धि प्राप्त की।
प्रदेश में भाजपा के किसी नेता ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनेंगे और ना ही कभी भजनलाल शर्मा के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे थे, केवल मोदीजी के झूठे वादे जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर कम कर दिए जाएंगे, युवकों को रोजगार दिया जाएगा तथा अन्य भी बड़े-बड़े वादे थे किन्तु वे सभी वादे हवा-हवाई साबित हुए और एक भी वादा पूरा नहीं किया।
डोटासरा ने कहा कि देश में पहले जीएसटी के नाम पर केन्द्र सरकार ने लूटा और जब बिहार का चुनाव आने पर एवं उनके शासन पर प्रश्नचिह्न लगने से जब सिंहासन पर खतरा मंडरा रहा है तो जीएसटी कम करने का निर्णय यह सोच कर लिया कि तुरूप का इक्का होगा किन्तु अब लोग समझ गए हैं और अब भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं है, क्योंकि जीएसटी से किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा, ना महंगाई कम हुई और ना ही कोई आवश्यक वस्तु सस्ती हुई है और आम आदमी को कोई बचत भी नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार केन्द्र से आई हुई पर्ची के आधार पर ही चल रही है जो पर्ची आती है, उदाहरण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाओ, मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाओ जैसे ही काम हो रहे है इससे जनता का ना तो कोई भला हो रहा है और ना ही कोई सरोकार है।
जनता परेशान है, अतिवृष्टि से लोगों की फसलें बर्बाद हो रही है और 200 से ज्यादा लोग मारे गए लेकिन सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि प्रदेश की जनता के बीच जाकर उनके सुख, दुख में भागीदार बने और भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस कर कार्य करें क्योंकि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।