कांग्रेस राजनीतिक चश्मे से देखकर करती है काम : भजनलाल शर्मा

केवड़िया/जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गौरवशाली भारत का निर्माण कर रही है और उनका ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति का आधार बन चुका है और हमारी प्राथमिकता में पहले राष्ट्र हित फिर पार्टी हित और अंत में स्वहित आता है जबकि कांग्रेस राजनीतिक चश्मे से देखकर काम करती है और उसने अपनी संस्कृति और विचारों को भी छोड़ दिया है।

शर्मा मंगलवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित भाजपा सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद सुशासन से राजनीति की अवधारणा बदलकर राजनीतिक दलों और नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र देकर हमें जो मार्ग दिखाया है, वह भाजपा की कार्य संस्कृति का आधार बन चुका है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और वर्षों से लंबित कार्यों की राह प्रशस्त करने के साथ ही विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण स्थल वह स्थान है जहां लौह पुरूष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल ने देश की अखण्डता और एकता की अलख जगाई थी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण शिविर भाजपा के जनप्रतिनिधियों को नीति और रणनीति सिखाने के साथ ही नैतिक मूल्यों और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी सशक्त करेगा।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश को पानी और बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने कई कदम उठाए है। पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए राम जलसेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रारंभ करने के साथ ही सोम-कमला-अंबा परियोजना, जवाई परियोजना व देवास परियोजना के विकास का काम हाथ में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए हमने केंद्रीय पीएसयू के साथ दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू कर उन्हें धरातल पर उतारने का काम भी शुरू कर दिया है। राज्य में कुसुम के कम्पोनेन्ट-ए एवं कम्पोनेन्ट-सी के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग एक हजार मेगावाट से अधिक क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर लिए गए हैं। इस कारण हम लगभग 63 हजार से अधिक किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली दे पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान जो 37 लाख करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं, उनसे प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियों के साथ ही निजी क्षेत्र में छह लाख रोजगार देने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है। हमने प्रभावी कार्यवाही कर पेपरलीक के मामलों पर लगाम लगाई है।

शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लखपति दीदी योजना के तहत 14 लाख से ज्यादा महिलाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए गए है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने, लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड उपलब्ध कराने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर साढ़े छह हजार करने जैसे निर्णय भी लिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हमने अन्नदाता के संबल के लिए राजस्थान में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर नौ 9 हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 47 लाख किसानों को करीब 30 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए गए हैं। शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के हित में लिए गए निर्णयों से प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अन्त्योदय का संकल्प साकार हो रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 96 हजार से अधिक शहरी और ग्रामीण आवास बनाए जा चुके हैं तथा 5 लाख 48 हजार से अधिक नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। हम गरीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पहल करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही बुनियादी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। हमारी सरकार के पांच साल के इस कार्यकाल में 53 हजार किलोमीटर सड़क नेटवर्क तैयार करने में 60 हजार करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में अटल पथ, नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, रिंग रोड और ब्रिज निर्माण से सड़कों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक यातायात को बेहतर बनाने के लिए इस राज्य बजट में एक हजार बसें उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त जयपुर में मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई तथा केंद्र सरकार के साथ ज्वॉइंट वेंचर कंपनी बना ली गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य बीमा को एकीकृत कर फरवरी 2024 से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मा) प्रारंभ की है।