इंदौर में सिरफिरा आशिक अरेस्ट, 8 साल से भेज रहा था अश्लील खत

0

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के खजराना थाना पुलिस ने आठ साल से एक महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साजिद अंसारी, पीड़िता की मामा की बेटी का बेटा, लगातार अश्लील और आपत्तिजनक खत भेजकर महिला की शादी को बिगाड़ने की साजिश रच रहा था।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गोपनीय तरीके से सभी खतों की जांच की और लिखावट मिलान के जरिए आरोपी का पता लगाया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने शादी कहीं और तय होने पर बदले की भावना से महिला और उसके परिवार को परेशान करने का प्रयास किया।

वही आठ साल तक चला यह सिलसिला महिला के मायके और ससुराल में अश्लील खत भेजकर रिश्तों में तनाव और शक पैदा करने का रहा। खजराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।