फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में विवाहिता के प्रेमी ने अपने दोेस्त की मदद से पति के साथ जमकर मारपीट की। उसे गंभीर हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टूंडला के गांव चूल्हावली निवासी विजय कुमार की पत्नी से गांव के ही सूरज के साथ अवैध संबंध हैं। मंगलवार सुबह विजय बाइक द्वारा कारखाने में काम करने जा रहा था कि नगला सदा के समीप सूरज और उसके साथी आखेश ने उसे बाइक से गिरा लिया और लाठी से जमकर पीटा। मारपीट की आवाज सुन खेतों में उपस्थित लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दशा नाजुक देख आगरा रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों आरोपी सूरज और आखेश को पुलिस को सौंप दिया।
देवरिया में युवती को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने वाला अरेस्ट