अयोध्या। अयोध्या के नगर पंचायत के महाराणा प्रताप वार्ड के पगलाभारी गांव में गुरुवार देर शाम हुए विस्फोट में आज सुबह जब प्रशासनिक टीम मलबा हटा रही थी तो रामकुमार गुप्ता की पत्नी वंदना गुप्ता का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ।
वंदना गुप्ता का शव मिलने के बाद इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट में अब तक रामकुमार गुप्ता उर्फ पारस नाथ गुप्ता उर्फ पप्पू, उसकी पत्नी वंदना, पुत्री ईशी पुत्र लव एवं यश एवं उसके के यहां कार्य करने वाले मजदूर राम सजीवन निषाद निवासी लुत्फाबाद बछौली कोतवाली बीकापुर की मौत हो चुकी है।
पुलिस प्रशासन ने विस्फोट के बाद मलवे में तब्दील हुए मकान को अपने नियंत्रण में लेकर विस्फोट के कारणों की जांच विभिन्न पहलुओं से कर रही है। जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने घटना स्थल का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने पगलाभारी पहुंचने से पहले इस विस्फोट में मृत हुए राम सजीवन निषाद के घर लुफ्ताबाद पहुंचे। उसके परिजनों से मिले।
विस्फोट हुए स्थान पर पहुंचे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह घटना बारूद से हुई है। पुलिस जानबूझ कर विस्फोट के कारणों की अलग कहानी गढ़ रही है। गत वर्ष इसी के गांव वाले घर में विस्फोट हुआ था और तीन निर्दोषों की मौत हुई थी। पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। पिछले साल विस्फोट होने के बाद उसको गांव वालों ने निकाल दिया था, इसी कारण वह खेत में घर बनाकर अवैध कारोबार कर रहा था।