बाघसुरी। अजमेर से नसीराबाद क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बाघसुरी व बनेवडा तक रोडवेज बस पुन: आरंभ करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बनेवड़ा संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीएम देवीलाल यादव को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि अजमेर से बाघसुरी बनेवडा तक चलने वाली दो रोडवेज बसें साल 2018 में बंद कर दी गई। नसीराबाद से अजमेर तक हर आधे घंटे में चलने वाली रोडवेज भी काफी समय से बंद पड़ी है।
इसी तरह नसीराबाद से ब्यावर की तरफ जाने वाली बसों की संख्या भी घटकर आधी रह गई है। ऐसे में यातायात के अन्य साधन न होने से ग्रामीणों को अवैध वाहनों में सफर करना पड़ता है। प्राइवेट वाहन मनमर्जी से किराया वसूलते हैं साथ ही जान का जोखिम भी बना रहता है।