ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

जयपुर। राजस्थान की वीर भूमि गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी, जब जयपुर के नाहरगढ़ किले में स्थित जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने अपने पिता सवाई भवानी सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह विशेष आयोजन महाराजा सवाई भवानी सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर हुआ, जिससे यह दिन और भी भावनात्मक और गौरवपूर्ण बन गया।

समारोह में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह के जीवन और वीरता पर आधारित आठ मिनट का विशेष वृत्त चित्र भी प्रदर्शित किया गया। जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के रॉयल दरबार सेक्शन में स्थापित यह वैक्स प्रतिमा सवाई भवानी सिंह के शौर्य, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है। कलाकारों ने इस प्रतिमा को साकार करने से पहले महीनों तक विस्तृत अनुसंधान किया और इसका क्ले फेस फर्स्ट लुक अप्रैल में उनकी पुण्यतिथि पर जारी किया गया था।

इस मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए अत्यंत गर्व और भावनाओं से भरा है। मेरे पिता केवल हमारे परिवार के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव थे। उनकी प्रतिमा जयपुर आने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्रसेवा और साहस का संदेश देगी।

जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि सवाई भवानी सिंह का व्यक्तित्व राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास और वीरता के गौरवशाली अध्यायों को जन-जन तक पहुंचाना है।

म्यूज़ियम में पहले से ही महाराणा प्रताप, सवाई जय सिंह द्वितीय, सवाई माधो सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी जैसी ऐतिहासिक विभूतियों की प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं और अब ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह जी की प्रतिमा के सम्मिलन से यह संग्रह और समृद्ध हुआ है। कार्यक्रम में सेना के पूर्व अधिकारी, म्यूज़ियम की टीम और शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।