पाली के नाडोल कस्बे में आशापुरा माताजी मेले में उमडे श्रद्धालु

पाली/नाडोल। पाली जिले के नाडोल कस्बे में प्रख्यात धाम आशापुरा माताजी पाटस्थान मंदिर परिसर में मंगलवार को लक्खी मेले में प्रदेश के जिलों एवं आसपास क्षेत्र से बडी संख्या में मेलार्थी पहुंचे तथा मां के दरबार में माथा टेककर खुशहाली की कामना की।

मेले में सुबह से ही मेलार्थियों की भीड उमडना शुरू हो गई। देखते ही देखते दोपहर बाद मेला परवान चढ गया। मेले में मिट्रटी के बर्तन, चाट पकौडी, खिलौने, घरेलू सामान, मणिहारी की खूब दूकाने सजीं। मेलार्थियों ने झमकर खरीददारी की। महिलाएं और बच्चो ने झूले का आनंद लिया।

मेले में प्रकाश कुमार मंडोरा एवं मांगीलाल कोठारी परिवार नाडोल की ओर से मेलार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। आशापुरा माताजी पाटस्थान मंदिर ट्रस्ट की ओर से मेलार्थियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी एसएचओं जाकिरअली सैय्यद के नेतृत्व मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

कोठारी परिवार ने चढाई ध्वजा

बालचन्द, जयन्तिलाल, ललित कुमार कोठारी परिवार नाडोल की ओर से आशापुरा माताजी पाटस्थान मंदिर शिखर पर ध्वजा चढाई गई। इस मौके आशापुरा माताजी पाट स्थान मंदिर ट्रस्ट व्यवस्थापक लालसिंह शक्तावत, योगेन्द्रसिंह, प्रहलादसिंह, दुर्गासिंह, पुजारी गुलाबसिंह राजपुरोहित, ईश्वरसिहं गुडा केसरसिंह, रमेश कुमार सैन सहित भक्तजन उपस्थित थे।

मेले की पूर्व संध्या पर सोमवार रात आयोजित एक शाम आशापुरा माताजी के नाम भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक कलाकार किरणपुरी गोस्वामी के भजनो पर नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर भाव-विभोर कर दिया।