पाली में रिश्वत लेते डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता सहित तीन लोग अरेस्ट

पाली। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाली जिले में डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी कनिष्ठ अभियंता धन्नाराम, ठेकेदार राम कुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डूडी को छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी पाली प्रथम को परिवादी ने शिकायत की कि उसके द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिजली विभाग की मांग पत्र अनुसार सम्पूर्ण राशि 29350 रूपए भर दिए जाने के उपरान्त उसके कुंए पर बिजली के पोल लगाने एवं तार खींचने की एवज में कनिष्ठ अभियंता एवं ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी धन्नाराम एवं ठेकेदार राम कुमार गुर्जर एवं ठेकेदार का सहायक महीपाल डूडी को रिश्वत राशि छह हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।