एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले रोहित गोदारा-गोल्डी गिरोह के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर

नई दिल्ली/बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में शामिल दो शूटरों को बुधवार को दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल), उत्तर प्रदेश एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि टीम को गाजियाबाद के त्रोनिका सिटी इलाके में दोनों बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। जब संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद उन्हें लोनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इन बदमाशों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत की इंडियन कॉलोनी निवासी अरुण के रूप में हुई है। दोनों शूटर कुख्यात अपराधियों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गिरोह के सक्रिय सदस्य थे।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) उत्तर प्रदेश, अमिताभ यश ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, खुफिया इनपुट और पड़ोसी राज्यों के अपराध रिकॉर्ड की गहन जांच के बाद दोनों की पहचान की थी। इनकी निशानदेही पर पिस्तौल और बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रविंद्र और अरुण ने 12 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने और गिरोह की ताकत दिखाने की कोशिश की थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और हमले की साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है। संयुक्त टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।