डोनाल्ड ट्रम्प का एपल से भारत में आईफोन न बनाने का आग्रह

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल से भारत में आई फोन बनाने की बजाय अमरीका में ही इसके उत्पादन को बढाने पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया है।

ट्रम्प ने कतर की यात्रा के दौरान एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के साथ मुलाकात के बाद कहा कि असली दिक्कत है कि टिम कुक भारत में आईफोन का निर्माण कर रहे हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि वह भारत में इसे बनाएं। हालांकि इस बातचीत का सबसे बेहतर नतीजा यह रहा कि वह अमरीका में भी अपना उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि भारत में टैरिफ सबसे ज्यादा है इसलिए वहां कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है कि वह भारत में अपना संयंत्र स्थापित न करें।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया से विवादास्पद टिप्पणी हटाई

भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर हुई नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर उस टिप्पणी को एक्स एवं इंस्टाग्राम से हटा लिया है।

रनौत ने एक्स पर अपनी नई पोस्ट में कहा कि आदरणीय (भाजपा के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुझे फ़ोन करके कहा कि मैं ट्रम्प द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने से संबंधित ट्वीट को हटा दूं। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है, निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया। धन्यवाद।

रनौत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक्स एवं इंस्टाग्राम पर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की तुलना की थी और पीएम मोदी को ट्रंप से श्रेष्ठ बताया था। इस टिप्पणी को देखने के बाद कई लोगों उन्हें इसे हटा लेने की सलाह दी थी।