डा विजय कुमार सैनी ने जेएलएन में ज्वाइन किया, स्वागत में उमडे समाजबंधु

अजमेर। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज और अस्पताल के सर्जरी विभाग में क्षेत्र के प्रभु निवास बहडोदा निवासी डा विजय कुमार सैनी ने ग्रेस्ट्रोएंट्रोलोजी सर्जन के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।

इस मौके पर अजमेर के माली सैनी समाज के गणमान्यजनों ने उनका स्वागत किया। डा जितेन्द्र मारोठिया, पुष्पा सैनी, हेमराज सिसोदिया समेत बडी संख्या में समाजबंधुओं ने अस्पताल पहुंचकर डा सैनी को फूल मालाओं से लाद दिया।

सैनी ने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय माता, पिता, पत्नी डा प्रियंका सैनी और अन्य परिजनों को दिया है। डा विजय ने बताया कि 12वीं तक पढाई आंतेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की। वर्ष 2011 में जयपुर स्थित सवाईमानसिंह मेडिकल कालेज से एमबीबीएस किया।

डा विजय ने आरपीएससी की आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिस पर उन्हें अजमेर अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में पदस्थापित किया गया है। डा विजय ने बताया कि उनके थीसिस पेनक्रियाज अग्नाश्य, रेक्टल कैंसर शोध पत्र अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।