दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अश्लील वीडियो कॉलिंग में फंसाकर ब्लैकमेल किये जाने कारण एक व्यक्ति ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। यह घटना भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरविंदर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिये फंसा कर उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई। उसने फोन पे के माध्यम से दो हजार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए थे। अपराधियों की ओर से लगातार डाले जा रहे मानसिक दबाव और धमकियों से परेशान होकर उसने रेलवे पटरी पर आत्महत्या कर ली। उसका शव दो टुकड़ों में मिला।
बताया जा रहा है कि सन्नी अपने घर से शुक्रवार की सुबह छह बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से निकला था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह पर्स और मोबाइल को घर पर ही छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था।
तलाश करने के दौरान परिजनों को पता चला कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। परेशान परिजन जब शव को देखने पहुंचे तक उसे देख हरविंदर के रुप में शिनाख्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।