एहसास फ़ाउंडेशन और कश्मीर फ़ुटबॉल अकादमी द्वारा स्वच्छता अभियान

श्रीनगर। एहसास फ़ाउंडेशन ने कश्मीर फ़ुटबॉल अकादमी (KFA) के सहयोग से रविवार को क़मरवारी के अंजुम ग्राउंड और आसपास की गलियों में एक बड़े स्तर का स्वच्छता अभियान आयोजित किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और नागरिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देना था।

इस अभियान में दर्जनों फ़ुटबॉल खिलाड़ियों और युवा स्वयंसेवकों ने झाड़ू, कूड़ेदान और तख़्तियां लेकर सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश फैलाया।

इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक निदेशक, यामिन-उन-नबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान न केवल सार्वजनिक स्थानों को साफ़ रखते हैं बल्कि युवाओं को अपने आस-पास की ज़िम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

एहसास फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष, ज़हूर मलिक ने संगठन की सामाजिक कार्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा​ कि हम विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और स्वच्छता हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। हम ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का समर्थन जारी रखेंगे ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

कश्मीर फ़ुटबॉल अकादमी के मुख्य कोच, वसीम जावेद लोन ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन केवल खेल के मैदान तक सीमित नहीं है। एक सच्चा खिलाड़ी अपने दैनिक जीवन में भी अनुशासन दिखाता है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों को साफ़ रखना भी शामिल है।

कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा इस संकल्प के साथ हुआ कि वे अपने-अपने इलाक़ों में भी इसी तरह के स्वच्छता अभियानों को दोहराएंगे। आयोजकों ने प्रायोजकों यूनिबिक, अल मदनी ऑर्नामेंट्स, ल्यू द’ अमौर, सहयोगी भागीदार केशुर परुन और प्रिंटिंग भागीदार अल मदनी एडवर्टाइजिंग एजेंसी का आभार व्यक्त किया, जिनके योगदान से यह अभियान सफल रहा।