अलवर। राजस्थान में अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में सांखला गांव में सोमवार को आवारा कुत्तों ने एक आठ वर्षीय बच्चे पर हमला करके उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।
सांखला निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा योगेश अपने साथियों के साथ घर से खेलने के लिए निकला था और रास्ते में लौटते वक्त अचानक कुत्तों का झुंड आ गया। बच्चों ने बचने की कोशिश की, लेकिन करीब 10 आवारा कुत्तों ने बालक पर हमला कर दिया। करीब पांच मिनट तक कुत्ते इस बच्चे को नोचते रहे।
जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बच्चे के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा था जहां घाव न हो। उसके शरीर पर 50 से अधिक घाव पाए गए। उसकी गर्दन, गला, गाल, पीठ, कूल्हे, जांघ, हाथ-पैर और पेट पर गहरे जख्म हो गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसके शरीर के 80 फ़ीसदी हिस्से पर पट्टियां बंधी गईं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है।