झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू शहर के बाकरा रेलवे फाटक के पास बुधवार को रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि उक्त वृद्ध महिला पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे रेलवे लाइन के समानांतर चल रही थी। तभी दिल्ली से सीकर की ओर जा रही रेलगाड़ी पास आई, तो अचानक महिला ने पटरी के बीचों-बीच कदम रख दिया।
लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही क्षणों में रेलगाड़ी उसे रौंदती हुई निकल गई। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 70 वर्ष है। वह अकेली थी और आसपास किसी परिजन या परिचित को नहीं देखा गया। यह भी आशंका जतायी जा रही है कि महिला स्थानीय नहीं थी, बल्कि किसी अन्य इलाके से यहां आई थी।
घटना की सूचना मिलते ही झुंझुनूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव बीडीके अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।



