महावीर जयन्ती की पूर्व संध्या पर भगवान महावीर को पालने में झुलाया

जयपुर/सांगानेर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन जन्म जयन्ती की पूर्व संध्या पर शनिवार को श्री विद्यासागर बहुमण्डल एवं आदिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल सांगानेर के आयोजकत्व में संतसुधासागर सभाागार के हाॅल में भव्य झांकियों के साथ भगवान महावीर के बालरूप को पालने में झुलाया गया।

महिलाओं व बालिकाओं की नृत्य नाटिका प्रस्तुति के जरिए भगवान महावीर के जीवन चरित्र को जीवन्त कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। बहुमण्डल की मंत्री प्रियंका पाण्ड्या ने बताया कि इस अवसर पर भगवान के माता पिता बने चेरिसा एवं नीतू पाटौदी ने अपने शानदार अभिनय कला से सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने बडे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।

महावीर जयन्ती के अवसर पर रविवार सुबह 6.30 बजे श्रीजी को पालकी में विराजमान कर प्रभात फेरी (शोभायात्रा) मन्दिर संघीजी से प्रस्थान कर सांगानेर के प्रमुख मार्गो पर से होते हुए मन्दिरजी में वापसी होगी। सुबह 7.30 बजे झण्डारोहण एवं झण्डागायन कार्यक्रम के बाद मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ जी एंव श्री 1008 महावीर भगवान का कलशाभिषेक एवं शान्तिधारा तथा शाम 7 बजे संगीतमय 108 दीपकों से सामूहिक आरती होगी।