पूर्व एमएलसी सुरिंदर चौधरी ने भाजपा छोड़ी, नेशनल कांफ्रेंस में शामिल

125

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गए।

भाजपा छोड़ने के तुरंत बाद चौधरी ने ट्वीट किया कि गुड बाय भारतीय जनता पार्टी। आपको राज्य भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना के परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मजा आता है।

चौधरी पहले पीडीपी में थे और 2014 के विधानसभा चुनाव में नौशेरा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर रैना से हार गए थे। वह पिछले वर्ष ही भाजपा में शामिल हुए थे।

चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की उपस्थिति में यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए।