गुजराती स्कूल में हवन कर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को दी विदाई

18

अजमेर। गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह गुरुवार को विद्यालय प्रबंंध समिति के पदाधिकारियों के सान्निध्य में मनाया गया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। विदाई समारोह पर विधि विधान से हवन कर बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने की कामना की गई। विद्यालय प्रबंंध समिति के सचिव राजेश अंबानी ने सपत्नीक हवन की पूर्णाहुति दी। कक्षा 12वीं की छात्रा वंशिका व कक्षा 11वीं के छात्र अजयराज ने विद्यालय जीवन के बारे में अपने अनुभव बताए।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंंध समिति के पदाधिकारी, श्री गुजराती महामंडल ट्रस्टी अध्यक्ष चन्द्रकांत पटेल, श्री गुजराती महामंडल के अध्यक्ष नितिन कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष अतुल मेहता, ट्रस्टी मुकेश पटेल, ट्रस्टी सचिव एवं विद्यालय प्रबंंध समिति अध्यक्ष केएल शर्मा, उपाध्यक्ष तुषाल पंचाल, ट्रस्टी रमेश सोनी, गिरीश सोनी, अनिल पटेल, विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया।

प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए हुए उन्हें उत्तम अंक प्राप्त करने के टिप्स साझा किए साथ ही सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढें…
ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता : प्रदर्शनी में मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे