जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में हाल ही में हुए न्यायिक फेरबदल के तहत मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव सहित तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया था, जिनके सम्मान में शुक्रवार को जोधपुर न्यायालय परिसर में औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अपराह्न पौने तीन बजे जोधपुर स्थित न्यायालय परिसर के संदर्भ कक्ष में हाेने वाले समारोह में जयपुर पीठ के न्यायाधीश वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन से जुड़ेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश मनिंदर मोहन श्रीवास्तव को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके साथ न्यायमूर्ति चंद्रशेखर का स्थानांतरण बॉम्बे उच्च न्यायालय में और न्यायमूर्ति अरुण मोंगा का स्थानांतरण दिल्ली उच्च न्यायालय में किया गया है।
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम को सोमवार को अपराह्न चार बजे जयपुर स्थित राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। वह मद्रास उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। उनके स्थान पर न्यायमूर्ति एमएम श्रीवास्तव को मद्रास उच्च न्यायालय स्थानांतरित किया गया है।