जापान के सत्ताधारी दल में प्रधानमंत्री पद के लिए घमासान

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के पद से इस्तीफा देते ही जापान के सत्ताधारी दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) में प्रधानमंत्री पद के लिए घमासान शुरू हो गया है।

पूर्व विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने सोमवार को इस पद के लिए अपना इरादा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपना सारा राजनीतिक अनुभव देश और पार्टी के सेवा के लिए समर्पित करने हेतु कृत-संकल्प हैं। क्योदो न्यूज ने पार्टी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मंत्रिमंडलीय मुख्य सचिव योशिमासा हयाशी ने भी इस पद की उम्मीदवारी के लिए दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार एलडीपी मंगलवार को चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया का निर्धारण करेगी।

उल्लेखनीय है कि मोतेगी और श्री हयाशी दोनों ने पिछली बार भी प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की थी। मोतेगी एलडीपी पॉलिसी प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं। इन दो दिग्गजों के अलावा अन्य संभावित दावेदारों में पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची और कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी भी शामिल हैं।

इशिबा ने रविवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी, क्योंकि जुलाई में उच्च सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) में पार्टी की हार के बाद से प्रधानमंत्री पर हार की जिम्मेदारी लेने और पद से इस्तीफा देने की लगातार मांग हो रही थी। उल्लेखनीय है कि 2024 में पार्टी को संसद के निचले सदन में भी हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए अब उच्च सदन में हार के बाद पार्टी दोनों सदनों में अल्पमत में आ गई है। 1955 में एलडीपी के गठन के बाद से यह पहली बार हुआ है कि पार्टी दोनों सदनों में अल्पमत है।