जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान मेंं जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे तीन देशी कट्टे और 15 कारतूस बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोपहर में डकैती की योजना बना रहे रामनाथ (32), उदयभान उर्फ गब्बर (34) रामकुमार उर्फ फंककाटा (35), रामभान (37) और संतोषी उर्फ भूरा (32) को गिरफ्तार किया है। ये धौलपुर और भरतपुर के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने दीपावली की रात जयपुर में रेकी के बाद डकैती की वारदात की योजना बनाई थी और विरोध होने पर हत्या तक का मनसूबा बनाया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देसी कट्टा और 15 कारतूस, महाराष्ट्र नंबर की टैक्सी कार एवं ऑटोरिक्शा बरामद किया है।

पूछताछ में सामने आया कि बदमाश संतोषी जयपुर में ऑटोरिक्शा चलाता है। दिन के समय उसने जयपुर शहर के पॉश कॉलोनियों में ऑटोरिक्शा से घूमकर डकैती के लिए रेकी। ये बदमाश चिन्हित किए तीन-चार मकानों में दीपावली की रात डकैती डालने वाले थे। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।