हरदोई में पिकअप ने राहगीरों को रौंदा, पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सुरसा क्षेत्र में सोमवार दोपहर हरदोई बिलग्राम रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बाइक से उतर कर खड़े हुए पांच लोगो को कुचल दिया। पिकअप की रफ़्तार इतनी तेज़ थी की बाईक से उतर कर सड़क पर खड़े बाइक सवार दो महिलाएं और उनकी गोद में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

सभी लोग मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद पिकप भी सड़क के किनारे पेड़ो में जा घुसी।पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। आनन् फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज भेजा लेकिन यहाँ डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद डीएम और एसपी ने मेडिकल कालेज पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया है और पिकप चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतकों को अनुमन्य सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक सड़क हादसा हरदोई जिले में सुरसा थाना इलाके में बिलग्राम हरदोई रोड पर सुरसा तिराहे के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक सुरसा थाना इलाके के भीठा गाने के रहने वाले संदीप के पुत्र का शहर कोतवाली इलाके में मुंडन था।

घर के लोग ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर मुंडन में शामिल होने हरदोई गए थे जबकि संदीप का साला संतराम (30 )जो टड़ियावां थाने के जिगनिया का रहने वाला है, यह मुंडन संस्कार होने के बाद अपनी बाइक से अपनी पत्नी संगीता (28) अपनी बहन मोहनी (32 ) मोहनी की दो वर्ष की पुत्री गौरी और संदीप के एक रिश्तेदार के नौ महीने के पुत्र वासु के साथ लौट रहे थे।

रास्ते में संतराम सड़क के किनारे बाईक कड़ी करके दूकान से पाना मसाला लेने के लिए रुका तो सभी लोग बाईक से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान बिलग्राम की तरफ से आ रही एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार कर कुचल दिया और उसके बाद सड़क किनारे पेड़ में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहा डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक मीणा ने मेडिकल कालेज पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया है और पिकप चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतकों को अनुमन्य सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।