जैसलमेर में बोलेरो कैंपर और ट्रक की भिड़ंत में वन रक्षक सहित 4 की मौत

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो केम्पर और ट्रक में भिडन्त होने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार लाठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे बोलेरो केम्पर की सामने आ रहे ट्रक से भिडन्त हो गई। केम्पर में सवार वन रक्षक सुरेन्द्र चोधरी, वन्यजीव प्रेमी कंवराज सिंह भाटी, श्याम बिश्नोई और राधेश्याम बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि केम्पर के परखच्चे उड़ गए। वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चारों युवक उसमें फंस गए। उन्हें केम्पर से बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलानी पडी और कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि हिरन के शिकार की सूचना पर वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई अपने साथियों एवं एक वन विभाग के कर्मचारी के साथ लाठी इलाके के जंगलों की तरफ गाड़ी लेकर निकले थे। लाठी में गैस एजेंसी के पास सामने से आ रहे ट्रक से कैम्पर की भिड़ंत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।