नांदला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मान सिंह रावत का आकस्मिक निधन

64

नसीराबाद। समीपवर्ती नांदला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मान सिंह रावत का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही आस पास के गांवों तक शोक व्याप्त हो गया।

अपने हंसमुख और मिलनसार स्वाभाव और ग्रामीणों से हर समय सहज रूप में मिलने वाले मानसिंह रावत न केवल नांदला बल्कि अन्य गांवों तक के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जाने जाते थे।

बताया जा रहा है कि वे अपने निवास से निजी वाहन से समीप ही भवानीखेड़ा गांव जा रहे थे। इस बीच हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। वे कार के अंदर अचेत अवस्था में मिले। राहगीरों की सहयता से उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।