बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके केसर कालवी गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने मंगलवार को बताया कि दो अक्टूबर की रात पूर्व सरपंच प्रतिनिधि स्वरूप सिंह राजपूत से करीब 20 लोगों ने मारपीट की और उनके गले से पांच तोले की सोने की चेन छीन ली। इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हाकमसिंह राजपूत और डूंगरसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद छह अन्य बदमाशों को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि इनमें कुख्यात बदमाश किशोर सिंह राजपूत (27) और हिस्ट्रीशीटर रेवंतसिंह (31) सहित प्रागसिंह उर्फ प्रयागसिंह (25), देरावर सिंह (27), भवानीसिंह उर्फ भगसिंह (20) और रणवीरसिंह उर्फ राणसिंह (20) को गिरफ्तार किया गया है।



