नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक धमकियों जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने समीर के खिलाफ यह कार्रवाई 10 सितम्बर को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की है।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 से लेकर 2025 तक समीर मोदी ने अपने प्रभाव और ऊंचे पद का दुरुपयोग करते हुए उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि फैशन और लाइफस्टाइल उद्योग में करियर बनाने के लिए वह प्रयासरत थी तभी समीर मोदी ने नौकरी और व्यावसायिक अवसर दिलाने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
शिकायत में दर्ज है कि आरोपी ने कई मौकों पर अपने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली स्थित निवास और दफ़्तर में पीड़िता को बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने, करियर बर्बाद करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दीं। वर्ष 2022 में उसने पीड़िता को मजबूरन अपनी नौकरी से इस्तीफा देने पर विवश कर दिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार फोन कॉल, संदेश और जबरन मुलाकातों के ज़रिये दबाव डालता रहा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि समीर मोदी अक्सर शराब पीकर उसके घर आ जाता और दरवाज़ा तोड़ने तक की कोशिश करता। उसने बार-बार झूठे वादे किए कि वह उससे विवाह करेगा और व्यावसायिक अवसर दिलाएगा, लेकिन हर बार उसने इन वादों के बहाने यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना की।
अंततः पीड़िता ने साहस जुटाकर 10 सितम्बर को पुलिस में लिखित शिकायत दी और सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए। पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी समीर मोदी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला इसलिए भी चर्चित है क्योंकि आरोपी समीर मोदी कुख्यात भगोड़े कारोबारी ललित मोदी का भाई है, जो पहले से ही भारत से फरार चल रहा है। समीर मोदी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।