झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के थाना सदर क्षेत्र में कचरा बीनने वाली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने बारह घंटों में ही खुलासा करते हुए इसमें दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बुधवार को कचरा बीनने वाली एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एसआईटी का गठन कर जांच शुरु की और घटना के 12 घंटे के अंदर ही इसका खुलासा कर दिया गया और इस मामले में दो बाल अपचारियों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठे थे। एक ने हरे रंग की शर्ट और दूसरे ने काले रंग की पेंट पहन रखी थी। दोनों लड़कों ने उसे पकड़ कर जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा लिया और वहां से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर ले गये जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों लड़कों ने मुंह ढक रखे थे। जब वह बेहोश हो गई तो सड़क पर छोड़कर भाग गए। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।



