एक वेलकम गर्ल की मौत, दूसरी से चलती कार में गैंगरेप

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में पुलिस एवं बदमाशों के बीच शनिवार को दिनदहाड़े हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि आज अपराह्न 2:30 बजे बुलंदशहर अलीगढ़ हाईवे पर थाना खुर्जा नगर पुलिस थाना अरनिया पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से संदीप व गौरव घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है जबकि अमित नाम का तीसरा बदमाश भी पुलिस गिरफ्त में है।

उन्होंने बताया कि गत 7 मई को थाना खुर्जा नगर पर एक युवती ने सूचना दी थी कि वह और उसकी सहेली नोएडा में वेलकम गर्ल के रूप में कार्य करती है। गत 6 मई की रात्रि 8 बजे पीड़िता अपनी सहेली के साथ कचहरी कोर्ट-3 गेट पर गई थी। इसी दौरान पहले से परिचित अमित नामक का व्यक्ति वहां कार लेकर खड़ा मिला था। कार में अमित का दोस्त संदीप भी बैठा था।

संदीप और अमित ने किशोरी को नौकरी का झांसा देकर दोनों को कार में बैठा लिया और ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म हाउस पर ले गए। वहां दोनों ने बियर खरीदी तथा पीड़िता व उसकी सहेली को जबरदस्ती बियर पिलाई, इसी दौरान गौरव नाम का इनका एक अन्य साथी भी कार में आकर बैठा गया था।

बाद में नशा अधिक चढ़ने पर इन लोगों ने उसकी सहेली के साथ रैप करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के जंगल में उसकी सहेली को कार से नीचे धक्का देकर फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद तीनों साथियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया । उक्त तीनों साथी, किशोरी को लखनऊ ले जा रहे थे। खुर्जा क्षेत्र में जब उनकी कार रुकी तब किशोरी किसी तरह बहाना बना कर उनके चुंगल से निकली तथा थाने जाकर पुलिस से संपर्क कर मुकदमा दर्ज कराया।

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अमित एवं संदीप नामक दोनों युवक नोएडा के निवासी हैं तथा उनका तीसरा साथी गौरव गाजियाबाद का रहने वाला है। यह लोग नौकरी का झांसा देकर दोनों किशोरियों को अपने साथ लाए थे संदीप ने अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में जबरन बलात्कार किया था।

एसपी ने बताया कि कार से फैंकी गई किशोरी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता कक्षा 8 तक पढ़ी है तथा मैरिज फंक्शन में वेलकम गर्ल के रूप में काम करती है। नोएडा की सूरजपुर कचहरी के समीप जलेबी चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है।