चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बानसेन कस्बे में स्थित बालाजी मंदिर के शिखर से सोने की परत चढ़ा कलश चोरी हो जाने के विरोध में कस्बे के बाजार बंद हो गए और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने क्रमिक धरना आरम्भ कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बालाजी मंदिर बानसेन के पुजारी नारायण नाथ एवं पूर्व पुजारी भैरू नाथ ने शिकायत दर्ज कराई कि हनुमान गली स्थित मंदिर के शिखर से करीब बारह लाख रुपए मूल्य का स्वर्ण कलश अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। कलश पर करीब 60 ग्राम सोने की परत चढ़ी थी जिसका अनुमानित मूल्य करीब 12 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। चोरी का मामला दर्ज करके मामले जांच की जा रही है। इस बीच कस्बे में ग्राम पंचायत प्रशासक कन्हैया वैष्णव सहित कई ग्रामीण धरने में पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।



