अजमेर/जालंधर। पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारगो कैंप नगर में एक सुनार की दुकान में हुई डकैती के तीन आरोपियों सहित चार लोगों को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है, जिनमें उन्हें शरण देने वाला व्यक्ति भी शामिल है।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपियों की पहचान करन उर्फ करन बच्चा, कुशल उर्फ रिंकू पुत्र राम लाल और गगन, पुत्र दिवाकर पासवान, सभी निवासी भारगो कैंप, जालंधर और गौरव पुत्र कमल सिंह निवासी हाथी भाटा अजमेर, राजस्थान के तौर पर हुई है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अवतार नगर निवासी अजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 30 अक्तूबर को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को, पूर्वाह्न लगभग
 10 बजे, तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बंदूक की नोक पर उसकी दुकान, विजय ज्वैलर्स में सशस्त्र डकैती की।
घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, मनप्रीत सिंह ढिल्लों (डीसीपी/जांच), जयंत पुरी (एडीसीपी/जांच), हरिंदर सिंह गिल (एडीसीपी-II), अमरबीर सिंह (एसीपी/क्राइम), और सरवनजीत सिंह (एसीपी/पश्चिम) की देखरेख में विशेष पुलिस दल गठित किये गये। टीमों में सीआईए स्टाफ, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और थाना भार्गो कैंप की पुलिस टीमें शामिल थीं।
कौर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच, तकनीकी जानकारी और मानव-जागरूकता इनपुट के माध्यम से, पुलिस ने अपराधियों की पहचान की और उनकी गतिविधियों का पता लगाया। यह पता चला कि डकैती करने के बाद, तीनों आरोपी राजस्थान की ओर भाग गए। आगे की जांच से पता चला कि तीनों को गौरव पुत्र कमल सिंह निवासी हाथी भाटा अजमेर (राजस्थान) ने शरण दी थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीमों ने ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर जिला अजमेर (राजस्थान) के पास छापा मारा और चारों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और अपराध से संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
 


