गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा अब्बास को फांसी की सजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले साल अप्रैल में गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमले के दोषी अहमद मुर्तजा अब्बास को विशेष अदालत ने सोमवार को फांसी की सजा सुनाई है।

एटीएस के विशेष न्यायधीश ने मुर्तजा को देश के खिलाफ साजिश रचने और जानलेवा हमला करने का दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया। पिछले साल अप्रैल में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के सिलसिले में गोरखनाथ थाने में मुर्तजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक मुर्तजा ने चार अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी के जवानों पर हमला किया था जिसे इलाके में अफरातफरी मच गई थी। सुरक्षा बलों ने मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया था।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि एटीएस द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों को अदालत ने सही माना है। ये दिखाता है कि पुलिस की जांच सही थी। देश के खिलाफ साजिश को पुलिस ने बेनकाब किया है।