राजसमंद जिले में जातीय वैमनस्य फैलाने के आरोप में एक अध्यापक निलंबित

राजसमंद। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने राजसमंद में आमेट पंचायत समिति की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुकल सिंहजी का खेड़ा के अध्यापक कैलाश चंद सामोता को जातीय वैमनस्य फैलाने एवं उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने के आरोप में निलंबित कर दिया हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय प्राथमिक शिक्षा) ने इस स्कूल में पदस्थापित अध्यापक लेवल द्वितीय विषय गणित एवं विज्ञान कैलाश चंद समोता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति देलवाड़ा, किया गया है।

अध्यापक के खिलाफ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सोशल मीडिया अकाउंट,यू ट्यूब पर विभाग एवं राज्य सरकार के विरुद्ध अवांछित टिप्पणी करते हुए विभाग की छवि धूमिल करने, राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों का समर्थन करने, विभाग के उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने, पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए जातीय संघर्ष फैलाने, पद स्थापन स्थानों पर सहकर्मियों के साथ झगड़ा, विवाद, दुर्व्यवहार करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी।

इसके बाद मदन दिलावर के निर्देश पर इस कार्मिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए नियम के तहत कार्यवाही करते हुए सामोता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।