अजमेर। शास्त्रीय संगीत का भव्य कार्यक्रम सुर संसार का आयोजन आदर्श नगर स्थित मुकुंद गार्डेन्स में हुआ। इस अवसर पर महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उभरते हुए ग़ज़ल गायक नवदीप सिंह झाला ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम तीन रागों यमन, देस और पहाड़ी पर आधारित था, जिसमें शास्त्रीय और लोकप्रिय गीतों, गजलों तथा भजनों का अद्भुत संगम था।
राग यमन में स्वर विस्तार कर मैं वारि वारि जाऊं तीन ताल में बंदिश प्रस्तुत की। राग देस पर आधारित वन्देमातरम गीत फूल है चांद है आदि गीत प्रस्तुत किया। लोकधुन पहाड़ी में हिमाचली गीत मायनी मेरी ए तथा ग़ज़ल दिल में एक लहर प्रस्तुत की। अंत में राग भैरवी पर आधारित बंदिश रोको ना गेल को बढ़त कर गाई।
तबला वादक लखविंदर सिंह ने उस्ताद जाकिर हुसैन की शैली में तबला बजाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। गिटार पर हिमांशु जैन तथा की बोर्ड पर रायन जैन रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर संजय भार्गव ने आगंतुकों का स्वागत किया और इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुकुंद मंच पर आने वाले समय में कला के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।