अजमेर : पंजाब नेशनल बैंक की चंद्रवरदाई नगर शाखा का भव्य शुभारंभ

अजमेर। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा चंद्रवरदाई नगर का बुधवार को नए भवन में भव्य शुभारंभ हुआ। उप महाप्रबंधक राम किशोर मीणा तथा मुख्य प्रबंधक मण्डल कार्यालय जयपुर संजय जैन ने फीता काटकर बैंक का विधिवत उद्घाटन किया तथा इस मौके पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना में भी भाग लिया। ज़िला समन्यवक अधिकारी राम प्रकाश चौधरी, शाखा प्रमुख महेन्द्र सिंह चारण ने अतिथियों की अगवानी की।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक राम किशोर मीणा ने बैंक की अनेकानेक ऋण योजनाओं के साथ साथ बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं, जमा योजनाओं, सरकार की ओर से आमजनों के लिए चलाई जा रही बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बैंक की रीति नीति से अवगत कराते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा और सुविधाएं प्रदान करने पर ज़ोर दिया।

शाखा प्रमुख महेंद्र सिंह चारण ने बैंक की अपने ग्राहकों के प्रति सहयोग की प्रतिबद्धा दोहराते हुए शिक्षा ऋण, गृह ऋण, मुद्रा ऋण, वेंडर ऋण व अन्य ऋण योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सभी प्रकार की जमाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ योजना, एससीएसएस एवं बैंक की ओर से प्रदत् अन्य सुविधाओं की जानकारी दी।

समारोह में उपस्थित ग्राहकों ने चंद्रवरदाई नगर में स्टेडियम के सामने नए परिसर में बैंक शाखा कार्यालय खुलने और एटीएम सुविधा की उपलब्धता पर ख़ुशी ज़ाहिर की साथ ही सुझाव भी दिए। इस मौके पर बैंक की अजमेर शहर के समस्त शाखा प्रमुख एवं गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे। शाखा कार्यालय में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए शाखा प्रमुख व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को मदद का भरोसा दिलाया।