नांदला में भारत विकास परिषद के गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में गुरुजन सम्मानित

नसीराबाद। भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत मंगलवार को भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा की ओर से गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला नसीराबाद में आयोजित किया गया।

मां भारती और युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर राष्ट्र गीत वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित चौकड़ीवाल ने भारत विकास परिषद एवं गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व कलम प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्य को ऊपरना ओढकर तथा कलम देकर सम्मानित किया गया।
शाखा अध्यक्ष रवि सोनी ने परिषद के आगामी कार्यक्रम 26 अगस्त को भारत को जानो एवं सितंबर माह में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की जानकारी दी साथ ही परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से बताया।

विद्यालय प्राचार्य को परिषद की तरफ से भारत को जानो एवं चेतना के स्वर ई-पुस्तक प्रदान करते हुए अनुरोध किया गया। बच्चों को भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में परिषद परिवार की तरफ से सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, वरिष्ठ सदस्य विनोद पाटनी (सीए), अमित चौकड़ीवाल, संजय कंसल, दिलीप मित्तल, मणिकांत शर्मा सहित शाखा महिला प्रमुख संगीता पाटनी, अनिता सिंहल, शिल्पा चौकडीवाल, किरण सोनी, सुनीता बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।