उदयपुर के मीरा नगर बस्ती हिंदू सम्मेलन कार्यालय का उद्घाटन

उदयपुर। शहर की मीरा नगर बस्ती में 18 जनवरी 2026 को होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

आयोजन समिति के संयोजक मुकेश सिन्हा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सूचना बस्ती के समस्त हिंदू परिवारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुरुष एवं मातृशक्ति प्रतिदिन सुबह 6 बजे मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर पर एकत्रित होकर भजन-कीर्तन करते हुए उत्साहपूर्वक आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं।

27 दिसंबर को सम्मेलन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारत माता पूजन एवं प्रभु श्रीराम की आरती के साथ सम्मेलन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।