महुवा-हिण्डौन रोड पर बस की टक्कर से पिता पुत्र सहित 5 की मौत

दौसा/भरतपुर। राजस्थान में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के महुवा-हिण्डौन रोड पर रविवार को लोक परिवहन बस एवं टेम्पो में टक्कर लगने से पिता पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक महिला पुरूष घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक परिवहन की बस ओवरटेक के प्रयास में टेम्पो को टक्कर मारने के साथ ही महुआ से भैरूजी हिंडोन जा रहे पदयात्रियों को कुचलती हुई निकल गई। हादसे में चार पदयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टेम्पो चालक ने महुआ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टेम्पो में सवार परिवार कैला देवी से दर्शन कर वापस एमपी लौट रहे थे। घायलों का महुआ अस्पताल में उपचार जारी है। इनमें से कुछ मरीजों को जयपुर रेफर किया गया है। लोक परिवहन बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया गया है।

मृतको में मध्यप्रदेश और बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य शामिल है जो कैलादेवी (करौली) के दर्शन कर वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। हादसे में राहगीर आसिफ अली (38) निवासी हिंडौन की मौत हो गई।

पदयात्रा में शामिल देवकीनंदन (36) निवासी गुर्जर मोहल्ला (महवा), मंगती जोगी (22) सलेमपुर (दौसा) और उसके डेढ़ साल के बेटे प्रियांशु की भी मौत हो गई। लोडिंग टेंपो में सवार मध्यप्रदेश के कासगंज की निवासी गुलाब (35) देवी की भी हादसे में मौत हो गई। हादसे में बिहार-मध्यप्रदेश के 6 लोग भी घायल हो गए। तीन घायलों को जयपुर भी रेफर किया गया है।