नसीराबाद। समीपवर्ती ग्राम धोलादांता (बुबानियां) के पीली खांद्या में नवनिर्मित बालाजी मंदिंर पर शनिवार को वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने बालाजी व ज्योत के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा रोट व नारियल का भोग लगाकर खुशहाली की मनौतियां मांगी। मंदिंर पर झंडे चढाने की श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।
मंदिर पुजारी लोकेश वैष्णव ने बताया कि बालाजी मेले के दौरान मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर मत्था टेकते हुए रोट का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। मेले में सजी विभिन्न दुकानों से जमकर घरेलू सामान की खरीददारी कर चाट पकौड़ी, जलेबी आदि का लुत्फ़ उठाया तथा झूलों का आनन्द लिया।
इससे पूर्व मेले के मुख्य अतिथि सर्कल अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, हीरालाल बनेवडा व पुजारी लोकेश वैष्णव आदि ने मंदिंर पर ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेले के मुख्य अतिथि रावत ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है।
मेले में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता हमारे अतिप्राचीन खेलों में से एक है। जो कब्बड्डी के खेल में खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए मेलार्थियों का मनोरंजन करते हैं तथा खेलों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बढता है। मेला कमेटी की ओर से मेले में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। ग्राम बनेवडा के नवीन पंचायत बनने और इसके लिए लगातार संघर्ष करने वाले बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्य जितेन्द्र सिह का नांदला के पूर्व सरपंच मानसिंह रावत ने माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
पीली खांद्या बालाजी मंदिंर पर झंडे चढाने की मची होड़: धोलादांता के पीली खांद्या स्थित नवनिर्मित बालाजी के मेले में भवानीखेड़ा, नांदला, बाघसूरी, बनेवडा़, नाहरपुरा, बुधपुरा, न्यारा,नसीराबाद समेत आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु डीजे की धून पर नाचते गाते झंडों की बिंदोली निकालते हुए पीली खांद्या स्थित नवनिर्मित बालाजी मंदिंर पर झंडे चढाने पंहुचे। वही मेले में झंडे चढाने आए श्रद्धालुओं को मेला कमेटी की ओर से मिठाई वितरित की गई।
मेले में कब्बडी व इनामी लक्की ड्रा रहे मुख्य आकर्षण: पीली खांद्या बालाजी मेले में आयोजित इनामी लक्की ड्रा,कब्बड्डी व महिला एंव पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। जहाँ कब्बड्डी, रस्साकशी प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को मेला कमेटी द्वारा नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पुखराज, गुलाब सिंह,कैलाश, हरिकिशन,शैतान सिंह, मोहन सिंह, महावीर सिंह, सुखपाल प्रजापति, मानसिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।
भजन संध्या में उमडे़ श्रद्धालु: देवरी माता मेले की पू्र्व संध्या पर शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रकाश एंड पार्टी के कलाकारों ने बालाजी की भक्ति भावना के ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर करते हुए नाचने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मेला कमेटी की ओर से भजन गायकों का माल्यार्पण कर श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।



