मुरैना में चार्जिंग करते समय स्कूटी की बैटरी में भीषण विस्फोट, तीन स्कूटी जलकर खाक

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय स्थित एक इलेक्ट्रिक बैटरी सर्विस सेंटर पर आज स्कूटी की बैटरी चार्ज करते समय अचानक बैटरी में विस्फोट होने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और आग से पांच बैटरियों सहित तीन स्कूटी जलकर खाक हो गईं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना शहर के आमपुरा क्षेत्र में सुबह के समय स्कूटी सेंटर में अचानक विस्फोट होने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते धुंए का गुब्बार उठता दिखाई दिया। क्षेत्र के निवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने समय पर आग पर काबू कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग की चपेट में आने से पांच बैटरियों सहित तीन स्कूटी जलकर खाक हो गईं। सर्विस सेंटर पर रखा मोटर पार्ट्स का कीमती सामान भी जलने की खबर है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।