स्कूटी पार्किंग विवाद : दिल्ली में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के जंगपुरा इलाके में गुरुवार देर रात स्कूटी पार्किंग को लेकर हुई तीखी बहस के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान उज्ज्वल(19) और गौतम (18) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी की अपने घर के सामने लगे स्कूटी को हटाकर दूसरी तरफ़ लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आसिफ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि आरोपियों का आसिफ के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था और आरोप लगाया कि इतनी छोटी सी बात पर इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1)(3)(5) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।